राधेश्याम के परिजनों से मिले त्रिपाठी

मेदिनीनगर. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने सोमवार को जोंड गांव का दौरा किया. उन्होंने गांव जाकर टाटा फाइनेंस में कार्यरत राधेश्याम तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. मालूम हो कि 25 दिसंबर को राधेश्याम तिवारी कंपनी के काम से लातेहार गये थे, इसी दौरान उनका अपहरण हो गया है. अपहरण के तीन दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

मेदिनीनगर. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने सोमवार को जोंड गांव का दौरा किया. उन्होंने गांव जाकर टाटा फाइनेंस में कार्यरत राधेश्याम तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. मालूम हो कि 25 दिसंबर को राधेश्याम तिवारी कंपनी के काम से लातेहार गये थे, इसी दौरान उनका अपहरण हो गया है. अपहरण के तीन दिन बीतने के बाद भी श्री तिवारी का कोई पता नहीं चला है, जिससे उनके परिजन परेशान हैं. जानकारी मिलने के बाद श्री त्रिपाठी आज श्री तिवारी के परिजनों से मिले. इसके बाद लातेहार के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात की. कहा कि इस मामले में पुलिस सक्रियता दिखाये. क्योंकि अपहरण की घटना के बाद उनके परिजन काफी सदमे में हैं. पुलिस की सक्रियता से यह लगना चाहिए कि इस दिशा में काम हो रहा है, ताकि उनके परिजनों को राहत मिले. श्री त्रिपाठी के साथ श्यामाकांत तिवारी, आनंद कुमार तिवारी सहित कई लोग थे.