परीक्षा का आयोजन जपला में

हुसैनाबाद (पलामू). आइआइटी गुवाहाटी के स्टूडेंट कम्युनिटी की ओर से जपला में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तरीय टेक्नोथ्लोन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी आइआइटी गुवाहाटी के छात्र सिद्धार्थ राज ने दी. उन्होंने ने बताया की यह परीक्षा संस्थान द्वारा बड़े शहरों में आयोजित की जाती है, जिसमें वर्ग नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 5:02 PM

हुसैनाबाद (पलामू). आइआइटी गुवाहाटी के स्टूडेंट कम्युनिटी की ओर से जपला में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तरीय टेक्नोथ्लोन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी आइआइटी गुवाहाटी के छात्र सिद्धार्थ राज ने दी. उन्होंने ने बताया की यह परीक्षा संस्थान द्वारा बड़े शहरों में आयोजित की जाती है, जिसमें वर्ग नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होते हैं. इस परीक्षा में दो छात्रों की टीम एक साथ मिल कर सामूहिक परीक्षा लिखते हैं, जिसमें मानसिक योग्यता की परीक्षा ली जाती है. प्रथम परीक्षा स्थानीय स्तर पर होती है, जबकि दूसरी फाइनल परीक्षा आइआइटी गुवाहाटी परिसर में होगी. जिसमें पूरे भरत से 100 टीमों को भग लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में निट के छात्र राहुल राज ने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विजेता टीम को पुरस्कार के अलावा आइआइटी गुवाहाटी के तकनीकी फेस्ट में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.