बेहोश कर यात्री से लूटपाट,मामला दर्ज

हरिहरगंज(पलामू) : अंबा निवासी लखन यादव को बेहोशी की दवा सुंघा कर लुटेरों ने लूटपाट की. उससे लुटेरों ने 7000 रुपये नकद, दो मोबाइल सेट सहित कई कागजात लूट ली. आरोप है कि बस स्टाफ द्वारा उसके साथ ऐसा किया गया है.... इस संबंध में औरंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है. भुक्तभोगी लखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

हरिहरगंज(पलामू) : अंबा निवासी लखन यादव को बेहोशी की दवा सुंघा कर लुटेरों ने लूटपाट की. उससे लुटेरों ने 7000 रुपये नकद, दो मोबाइल सेट सहित कई कागजात लूट ली. आरोप है कि बस स्टाफ द्वारा उसके साथ ऐसा किया गया है.

इस संबंध में औरंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है. भुक्तभोगी लखन यादव ने बताया कि वह रांची से आरा जाने वाली प्रियांशु भोलेशंकर बस पर मंगलवार की रात 8.30 बजे सवार हुआ था. उसे औरंगाबाद जाना था. उसने बताया कि बरही के बाद बस का एक स्टाफ उसके पास आया, इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है. क्योंकि वह बेहोश हो गया था.

वह औरंगाबाद के बजाये सासाराम पहुंच गया. वहां भी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. वह वापस डेहरी लोगों की मदद से पहुंचा. इसके बाद डेहरी में हरिहरगंज के दबगर मुहल्ला निवासी जीतेंद्र दास ने उसे देखा. उसकी हालत देख कर परिजनों को इसकी जानकारी दी और उसे अपने साथ औरंगाबाद ले आया. अभी भुक्तभोगी अपने परिजन के संग है.