ओके…500 बोझा धान जला

हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कोशी पंचायत के गोपाल चनकार निवासी विरजा सिंह के खलिहान में मंगलवार की रात आग लग गयी. इसमें 500 धान का बोझा जल कर नष्ट हो गयी. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. इस अगलगी में डेढ़ लाख का नुकसान बताया जाता है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कोशी पंचायत के गोपाल चनकार निवासी विरजा सिंह के खलिहान में मंगलवार की रात आग लग गयी. इसमें 500 धान का बोझा जल कर नष्ट हो गयी. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. इस अगलगी में डेढ़ लाख का नुकसान बताया जाता है.