पलामू के तोलरा गांव में रिटायर्ड डीएसपी सहित चार के घरों में 20 लाख की चोरी
तोलरा गांव में अपराधियों ने चार घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में रविवार की रात अपराधियों ने चार घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में नकद, जेवरात सहित 20 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है. सूचना मिलने के बाद रेहला थाना के एसआइ रोशन किंडो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लगातार चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार रविवार की रात में तोलरा गांव के रेलवे टीआइ अनिल तिवारी, सेवानिवृत्त डीएसपी सुधीर तिवारी, शिक्षक ओंकार तिवारी व एलआइसी एजेंट अमरेश तिवारी के घरों में चोरी की घटना हुई. घटना के समय तीनों घरों में कोई नहीं था. जबकि एक घर में गृहस्वामी के बुजुर्ग पिता थे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा हुआ व सामान बिखरा पड़ा देखा. इसके बाद गृहस्वामियों को फोन पर घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि अनिल तिवारी रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैं और वे वर्तमान में सपरिवार मेदिनीनगर में रहते हैं. सेवानिवृत्त डीएसपी सुधीर तिवारी पटना में सपरिवार शिफ्ट हो गये हैं. जबकि शिक्षक ओंकार तिवारी व अमरेश तिवारी भुरकुंडा में रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
