राजद को मिल रहा हर वर्गों का समर्थन : विधायक
हुसैनाबाद /हरिहरगंज : विधान क्षेत्र के विधायक सह राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर के कई गांवों का दौरा किया. जिस दौरान विधायक ने बुधूवा ,कुकही,सिमरसोत ,बिचलाडीह,बरवाडीह,भजनीया, रामनगर टोला,लटपौरी आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया.... इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि अपने […]
हुसैनाबाद /हरिहरगंज : विधान क्षेत्र के विधायक सह राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर के कई गांवों का दौरा किया. जिस दौरान विधायक ने बुधूवा ,कुकही,सिमरसोत ,बिचलाडीह,बरवाडीह,भजनीया, रामनगर टोला,लटपौरी आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि अपने कार्यकाल में आपके हर सुख दुख में साथ रहा हंू. प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को द्रूत गति देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा की पूर्व के जनप्रतिनिधि ने पावर होने के बाद भी कुछ भी नहीं किया. अधूरे कार्यों पर पूरा करने में भरपूर साथ देना है. मौके पर बचन मेहता,वैद्य महेंद्र ठाकुर, मुरली राम,पंचू रजवार,राजेश सिंह,अरुण चंद्रवंशी ,रामाशंकर चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.
