विकलांग संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.विकलांग संघ की पाटन इकाई द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व संघ के संरक्षक रामविनय पांडेय ने किया. रैली पाटन-लोहिया चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पाटन +2 उच्च विद्यालय में समाप्त हुई. रैली में मतदान जरूर करने की अपील की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2014 10:02 PM

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पाटन : पलामू.विकलांग संघ की पाटन इकाई द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व संघ के संरक्षक रामविनय पांडेय ने किया. रैली पाटन-लोहिया चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पाटन +2 उच्च विद्यालय में समाप्त हुई. रैली में मतदान जरूर करने की अपील की गयी. संघ के संरक्षक श्री पांडेय ने कहा कि एक वोट से राज्य की तकदीर व तसवीर बदल सकती है, इसलिए सभी लोग अपने-अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे. कई लोगों ने थामा राजद का दामनफोटो-नेट से पाटन : पलामू. छतरपुर विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गरीबों को सम्मान दिलाने का काम किया था. जब वह इस इलाके का विधायक नहीं भी थे, तब भी वह इलाके से जुड़े रहे. लेकिन आज कई ऐसे लोग चुनाव मैदान में आये हैं, जो केवल चुनाव के समय दर्शन देते हैं. उन्होंने वैसे प्रत्याशियों से लोगो ंको बचने की अपील की. श्री कुमार राजद के मिलन समारोह में बोल रहे थे. समारोह में विभिन्न दल के कई लोग राजद की सदस्यता ग्रहण की. शामिल होने वालों में मनोज यादव,मुरारी यादव,तालीम अंसारी,गिरिवर मांझी,ललू यादव सहित कई के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version