ओके….आज म्हारै आंगणियां में दादी जी पधारया…
मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजनफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शनिवार को श्री मंगसीर बदी नवमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पांकी रोड रेडमा स्थित श्रीराणी सती मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव शुरू हुआ. महोत्सव को लेकर श्रीराणी सती दादी मां का दरबार सजाया गया […]
मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजनफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शनिवार को श्री मंगसीर बदी नवमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पांकी रोड रेडमा स्थित श्रीराणी सती मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव शुरू हुआ. महोत्सव को लेकर श्रीराणी सती दादी मां का दरबार सजाया गया था. अनिल तुलस्यान व उनकी धर्म पत्नी सुशीला तुलस्यान ने गणेश पूजन किया. वहीं अरविंद खेतान व उनकी धर्मपत्नी ने मंगल पाठ शुरू कराया. मंगल पाठ में महिला मंडल के 76 सदस्यों ने भाग लिया. मंगल पाठ में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेश-भूषा में बड़े ही श्रद्धा भाव से शामिल थी. इसमें सुशीला, वीणा सर्राफ, सविता सर्राफ, शशि सिंघानियां, मीता सिंघानियां आदि शामिल थे. महिला मंडल के सदस्यों ने भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर मंगल पाठ किया. इसके बाद आज म्हारै आंगणियां में दादी जी पधारया, दादी जी थारो नाम बड़े हितकारी, आना राणी सती दादी हमारे हरि कीर्तन में,आज दादी क्यूं कर देर लगायी, सब जगह मंजिल भटक कर अब शरण ली आपकी सहित कई भजन प्रस्तुत किये. मंगल पाठ व भजन से वातावरण भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर भक्तजनों ने श्रीराणी सती दादी मां की पूजा-अर्चना के बाद भोग लगाया. इसके बाद भंडारा हुआ, जिसमें भक्तजनों के अलावा कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसे सफल बनाने में श्री राणी सती सेवा समिति के के रोहित तुलस्यान, पप्पू लाठ, पवन केजरीवाल सहित कई लोग सक्रिय थे.
