फ्लैयर…मतदाता जागरूकता को लेकर रन फॉर वोट

हेडिंग़….वोट के महत्व को समझें : डीडीसी14जीडब्यूपीएच1-रन फॉर वोट में हिस्सा लेते पदाधिकारी14जीडब्ल्यूपीएच2- उपस्थित विद्यार्थीप्रतिनिधि, गढ़वा. विधानसभा चुनाव मंे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

हेडिंग़….वोट के महत्व को समझें : डीडीसी14जीडब्यूपीएच1-रन फॉर वोट में हिस्सा लेते पदाधिकारी14जीडब्ल्यूपीएच2- उपस्थित विद्यार्थीप्रतिनिधि, गढ़वा. विधानसभा चुनाव मंे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रन फॉर वोट कार्यक्रम के तहत स्थानीय रामासाहू आर्युवैदिक उच्च विद्यालय से गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान तक जुलूस निकाला गया. इसमें जिला प्रशासन के आला अधिकारियों, साक्षरताकर्मियों व फ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विसेज से जुड़े विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर डीडीसी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि एक-एक वोट से का महत्व है. लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसी उद्देश्य के साथ जिले में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव व ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना प्रशासन का लक्ष्य है. इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार,जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, स्विप कोषांग प्रभारी मधुश्री मिश्रा, अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, साक्षरता समिति के जिला समन्वयक संतोष तिवारी आदि उपस्थित थे.