ओके….जागो मतदाता जागो नाटक का मंचन

मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव 2014 में मतदाता जागरूकता के लिए पलामू जिला प्रशासन के स्विप सेल ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया है. इसके तहत मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने लेस्लीगंज, सतबरवा, तरहसी, मनातू आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक व जागो मतदाता जागो नाटक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव 2014 में मतदाता जागरूकता के लिए पलामू जिला प्रशासन के स्विप सेल ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया है. इसके तहत मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने लेस्लीगंज, सतबरवा, तरहसी, मनातू आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक व जागो मतदाता जागो नाटक का मंचन किया. इसके लेखक व निर्देशक सैकत चट्टोपाध्याय हैं. स्विप सेल के नोडल पदाधिकारी सह पलामू के डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरीये लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह नाटक पलामू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी ब्लॉक व वैसे जगह जहां मतदान की प्रतिशत कम होती है, प्रदर्शित की जायेगी. इस नुक्कड़ नाटक में यह दिखाया गया है कि कैसे लोग जागरूकता के अभाव व नासमझी में मतदान नहीं करते हैं. नुक्कड़ नाटक में सूत्रधार की भूमिका में संजीव सिंह, चाचा की भूमिका में रजनीकांत सिंह, कामरूप की भूमिका में अमर कुमार भांजा, बुधन की भूमिका में संजीत, गीतकार की भूमिका में ललन चौधरी ने शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया.