लूटे गये समान के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
नकद 6000, 22 मोबाइल व एक हथियार सहित कई समान बरामदमेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने सडक लूटेरे के एक गिरोह के तीन सदस्य को घटना को अंजाम देते वक्त ही पकड़ा है. लुटेरों के पास से पुलिस ने नकद 6000, 22 मोबाइल सेट व एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया […]
नकद 6000, 22 मोबाइल व एक हथियार सहित कई समान बरामदमेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने सडक लूटेरे के एक गिरोह के तीन सदस्य को घटना को अंजाम देते वक्त ही पकड़ा है. लुटेरों के पास से पुलिस ने नकद 6000, 22 मोबाइल सेट व एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक बजे शहर थाना प्रभारी व्यास राम को यह सूचना मिली कि सुदना स्थित गायत्री मंदिर रोड में लोगों से लूटपाट की जा रही है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी के लिए निकली थी. पुलिस सादे लिबास में थी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची. लुटेरों ने इसे भी अपना निशाना बनाना चाहा. जब पुलिस हरकत में आयी तो अपराधी भागने लगे, पीछा कर तीन अपराधियों को पकड़ा गया. पकड़े गये अपराधियों में पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के अजीत शुक्ला, संजीव शुक्ला व सुदना के विवेक तिवारी का नाम शामिल है. डीएसपी ने बताया कि शहर के आसपास लूट की जो घटना होती थी, उसमें इन्हीं लोगों का हाथ था. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है. मौके पर शहर थाना प्रभारी व्यास राम सहित कई लोग मौजूद थे.बरामद सामानअपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, छह हजार, 15 रुपये नकद, 22 मोबाइल, लूटे गये कई एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, चार्जर, एक चाकू बरामद किया है.
