जदयू प्रत्याशी को मदद करेगा मुखिया संघ

हुसैनाबाद विधानसभामेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ ने हुसैनाबाद विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी उमेश साव को चुनाव के दौरान सहयोग करने का निर्णय लिया है. संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जदयू ने ही पलामू प्रमंडल के एक मात्र हुसैनाबाद क्षेत्र से मुखिया उमेश साव को प्रत्याशी बनाया है. प्रमंडल में अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

हुसैनाबाद विधानसभामेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ ने हुसैनाबाद विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी उमेश साव को चुनाव के दौरान सहयोग करने का निर्णय लिया है. संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जदयू ने ही पलामू प्रमंडल के एक मात्र हुसैनाबाद क्षेत्र से मुखिया उमेश साव को प्रत्याशी बनाया है. प्रमंडल में अन्य किसी भी दल ने मुखिया को प्रत्याशी नहीं बनाया. इसलिए मुखिया संघ हुसैनाबाद विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी उमेश साव के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस चुनाव में कोई भी दल राज्य के किसी भी क्षेत्र से मुखिया को प्रत्याशी बनाता है, तो उसके पक्ष में प्रचार किया जायेगा. 11 नवंबर को बैठक की जायेगी, जिसमें चुनावी रणनीति तय किया जायेगा.