राजकुमार विश्रामपुर, प्रमिता छतरपुर से लड़ेंगी चुनाव

भारतीय सुराज दल मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल ने रविवार को पलामू के दो विधानसभा क्षेत्र विश्रामपुर व छतरपुर के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. सुराज दल के जिलाध्यक्ष प्रेम भसीन ने बताया कि पीपुल्स ज्यूरी द्वारा सुझाये गये नाम के आधार पर प्रत्याशी का चयन किया गया है. इसके तहत राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

भारतीय सुराज दल मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल ने रविवार को पलामू के दो विधानसभा क्षेत्र विश्रामपुर व छतरपुर के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. सुराज दल के जिलाध्यक्ष प्रेम भसीन ने बताया कि पीपुल्स ज्यूरी द्वारा सुझाये गये नाम के आधार पर प्रत्याशी का चयन किया गया है. इसके तहत राजकुमार सिंह को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र व प्रमिता देवी को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है. ज्ञात हो कि डालटनगंज से पीके सिद्धार्थ की घोषणा पहले ही कर दी गयी है. इसतरह अब तक सुराज दल ने तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जा चुकी है.