बस दुर्घटना में गंभीर रांची रेफर
बेतला. सोमवार की शाम सिम्मी बस के पलट जाने से उस पर सवार पोखरी कला निवासी सलीम अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र सैय्यद रजा गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों में अफरोज अंसारी, डोमन सिंह, नागो देवी को स्थानीय अस्पताल में […]
बेतला. सोमवार की शाम सिम्मी बस के पलट जाने से उस पर सवार पोखरी कला निवासी सलीम अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र सैय्यद रजा गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों में अफरोज अंसारी, डोमन सिंह, नागो देवी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार कुटमू मोड़ के समीप एक टेंपो से साइड लेने के क्रम में सोमवार की शाम सिम्मी यात्री बस असंतुलित होकर पलट गयी थी. जिससे उस पर सवार 10 यात्री घायल हो गये थे. सैय्यद रजा बस के नीचे दब गया था, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बस को उठा कर सैय्यद को बाहर निकाला गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हाई सिंह, राजद के नसीम अंसारी, मो सईद अंसारी, झाविमो के अवधेश सिंह चेरो, भाजपा के ईश्वरी सिंह सहित कई लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
