जेजेएमपी के एरिया कमांडर की सिर कटी लाश बरामद

उत्तर कोयल की नहर से धड़ बरामद. तीन दिन पूर्व निकला था घर से. पत्नी ने शव का शिनाख्त की.प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर उमेश पासवान उर्फ निर्भय पासवान की सिर कटी लाश पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर कोयल नहर के झारखंड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के कररबार नदी के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

उत्तर कोयल की नहर से धड़ बरामद. तीन दिन पूर्व निकला था घर से. पत्नी ने शव का शिनाख्त की.प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर उमेश पासवान उर्फ निर्भय पासवान की सिर कटी लाश पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर कोयल नहर के झारखंड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के कररबार नदी के पास से बरामद की है. नहर में शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी. पुलिस ने स्थल पर पहंुच कर शव को बाहर निकलवाया. सिर नहीं रहने के कारण शव की पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही थी. शव की पहचान उसकी पत्नी सीमा देवी ने की . शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. इस संबंध में निर्भय पासवान की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि वह बुधवार के दिन मोहम्मदगंज से आये कुछ लोगों के साथ घर से निकला था. घर वापस नहीं आने पर मोबाइल द्वारा संपर्क किया गया. लेकिन स्विच ऑफ रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका .कई आपराधिक मामले दर्ज हंै उमेश पासवान उर्फ निर्भय पासवान के खिलाफ हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, बिहार के नवीनगर , टंडवा थाना में हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं.