पत्थर से कूच कर नि:शक्त की हत्या
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर : पलामू.छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी रजो सिंह की हत्या पत्थर से कूच कर कर कर दी गयी. यह घटना मंगलवार की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रजो सिंह नि:शक्त है वह मंगलवार को अपनी […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर : पलामू.छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी रजो सिंह की हत्या पत्थर से कूच कर कर कर दी गयी. यह घटना मंगलवार की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रजो सिंह नि:शक्त है वह मंगलवार को अपनी गायों को चराने के लिए गांव के पूरब-दक्षिण जंगल की ओर गया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसाकी खोजबीन शुरू कर दी. इस क्रम में उसके शव को जंगल में देखा गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.अंचल में बेहतर बनायेंगे : सीओ छतरपुर, पलामू. छतरपुर अंचल में विजय हेमराज खलखो ने सीओ का प्रभारी ले लिया है. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने उन्हें प्रभार दिया. प्रभार लेने के बाद श्री खलखो ने अंचल में बेहतर करने का उनका प्रयास होगा. मौके पर सीडीपीओ रूपेश कुमार सिन्हा२ सहित कई लोग मौजूद थे.
