हरिहरगंज में वाहनों से दो लाख की लूट

हरिहरगंज(पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर चप्परवार मोड़ के पास नकाबपोश अपराधियों ने कई वाहनों से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने नकद समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में हरिहरगंज थाना में भुक्तभोगियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.... जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय दांगी समाज के महासचिव बिरेंद्र दांगी पांकी में आहूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

हरिहरगंज(पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर चप्परवार मोड़ के पास नकाबपोश अपराधियों ने कई वाहनों से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने नकद समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में हरिहरगंज थाना में भुक्तभोगियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय दांगी समाज के महासचिव बिरेंद्र दांगी पांकी में आहूत सम्मेलन से भाग लेकर वापस नालंदा लौट रहे थे. इसी दौरान रविवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने उनका वाहन रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर उनके पास से 45, 500 नकद व सोने की चेन लूट ली. उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसके मुताबिक अपराधी नकाबपोश थे. उनकी संख्या तीन थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर चले गये. श्री दांगी के अलावा अपराधियों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया. हरिहरगंज के उमेश सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. अपराधियों ने उसे रोक कर लूटने का प्रयास किया.

विरोध करने पर पिस्तौल के बट से सिर पर प्रहार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी दिनेश टोप्पो ने कहा कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस सक्रियता से काम करेगी.