पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार
लूटी गयी राशि में से 2000 नकद व मोटरसाइकिल बरामदमेदिनीनगर. बाइपास रोड हाउसिंग कॉलोनी के पास ब्रदी प्रसाद फ्यूल सेंटर के लूटकांड का उदभेदन हो गया है. 10 अक्टूबर को अपराधियों ने कैश काउंटर से 74 हजार रुपये लूट लिये थे. शहर थाना प्रभारी रामव्यास राम ने बताया कि इस मामले में हाउंसिंग कॉलोनी के […]
लूटी गयी राशि में से 2000 नकद व मोटरसाइकिल बरामदमेदिनीनगर. बाइपास रोड हाउसिंग कॉलोनी के पास ब्रदी प्रसाद फ्यूल सेंटर के लूटकांड का उदभेदन हो गया है. 10 अक्टूबर को अपराधियों ने कैश काउंटर से 74 हजार रुपये लूट लिये थे. शहर थाना प्रभारी रामव्यास राम ने बताया कि इस मामले में हाउंसिंग कॉलोनी के चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 2000 रुपये बरामद किये गये हैं. उसके निशानदेही पर जिस मोटरसाइकिल से लूटकांड को अंजाम दिया गया था, वह मोटरसाइकिल पल्सर भी बरामद कर लिया गया है. चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में आलोक सिंह व सोनू सिंह भी शामिल थे, जबकि एक अन्य अपराधी का नाम वह नहीं बता पाया. उसने बताया कि वह पड़वा थाना क्षेत्र कजरी का रहने वाला है. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
