प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आयेंगे मेदिनीनगर

रांची/जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को मेदिनीनगर आयेंगे. यहां स्थित चियांकी एयरपोर्ट से मंडल डैम परियोजना (नॉर्थ कोयल प्रोजेक्ट) की आधारशिला रखेंगे. पीएम विशेष विमान से दिल्ली से गया आयेंगे. गया से वह हेलीकॉप्टर से 10.50 बजे मेदिनीनगर पहुंचेंगे. यहां 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले मंडल डैम का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 4, 2019 7:35 AM
रांची/जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को मेदिनीनगर आयेंगे. यहां स्थित चियांकी एयरपोर्ट से मंडल डैम परियोजना (नॉर्थ कोयल प्रोजेक्ट) की आधारशिला रखेंगे. पीएम विशेष विमान से दिल्ली से गया आयेंगे.
गया से वह हेलीकॉप्टर से 10.50 बजे मेदिनीनगर पहुंचेंगे. यहां 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले मंडल डैम का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 1138 करोड़ की लागत से पलामू व गढ़वा में सोन नदी से सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने की योजना की भी आधारशिला रखेंगे.
यहां से 12 बजे पीएम गया के लिए रवाना हो जायेंगे. गया से वह अपने विमान से बारीपदा (ओड़िशा) जायेंगे.प्रधानमंत्री ओड़िशा के बारीपदा से आॅनलाइन टाटा-बादामपहाड़ डेमू पैसेंजर का उदघाटन दिन के ढाई बजे करेंगे. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.

Next Article

Exit mobile version