शहर में भाकपा माले रेड स्टार का धरना-प्रदर्शन, वक्ताअों ने कहाकॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है राज्य सरकार

मेदिनीनगर : भाकपा माले रेड स्टार के राष्ट्रीय सचिव केएन रामचंद्रन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी त्रस्त है. कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा सरकार काम कर रही है. ऐसी नीति तैयार की जा रही है, जिससे कॉरपोरेट घरानों को सहज रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 1:28 AM
मेदिनीनगर : भाकपा माले रेड स्टार के राष्ट्रीय सचिव केएन रामचंद्रन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी त्रस्त है. कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा सरकार काम कर रही है. ऐसी नीति तैयार की जा रही है, जिससे कॉरपोरेट घरानों को सहज रूप में लाभ पहुंचे.
गरीब किसान, मजदूर के हितों से सरकार को कोई मतलब नहीं है. यही कारण है कि अब आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. राष्ट्रीय सचिव सोमवार को ब्राह्मण हाई स्कूल के सामने मैदान में आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के माध्यम से कॉरपोरेट लूट में तेजी आयी है.
फासीवादी ताकतें बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में मजदूरों व किसानों को एकजुट होने की जरूरत है, ताकि चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया जा सके. राज्य सचिव वशिष्ठ तिवारी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई व बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार का रूप ले चुका है. विकास की जनविरोधी नीति को आगे कर सरकार प्राकृतिक संपदाओं का बड़े पैमाने पर दोहन कर रही है. ऐसी स्थिति में आम जनता को गोलबंद होने की जरूरत है.
सभा में युगल पाल,किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज सिंह आदि ने केंद्र एवं राज्य सरकार को जनविरोधी बताया. कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. जनता की आवाज को दबाने के लिए सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है. झारखंड के अस्पतालों को निजीकरण किया जा रहा है. सरकार की इन नीतियों से पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पलामू प्रमंडलीय सचिव डॉ अनिल मिस्त्री ने किया.
सभा से पहले दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उसके बाद रैली निकाली गयी. रैली कचहरी चौक, छहमुहान , शहीद भगत सिंह चौक, साहित्य समाज चौक होते हुए ब्राह्मण हाई स्कूल के सामने मैदान पहुंचा. इसके बाद सभा शुरू की गयी.मौके पर पलामू प्रभारी मदन राम, राजेंद्र चौधरी, लियाकत अंसारी, खजमुदिन अंसारी, नंदकिशोर ठाकुर,नंदू भुइयां, विश्वनाथ राम, विनय राम, सरस्वती देवी, द्रौपदी देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.