आधी रह गयी बात

पलामू का हटिया ग्रिड से जुड़ना... अजीत मिश्र मेदिनीनगर : शहर का रेडमा फीडर अभी भी स्थायी तौर पर हटिया ग्रिड से नहीं जुड़ पाया है. तय था कि उदघाटन के एक माह के अंदर सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. रेडमा फीडर को हटिया ग्रिड से जोड़ दिया जायेगा. लेकिन उदघाटन हुए छह माह होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 4:02 AM

पलामू का हटिया ग्रिड से जुड़ना

अजीत मिश्र

मेदिनीनगर : शहर का रेडमा फीडर अभी भी स्थायी तौर पर हटिया ग्रिड से नहीं जुड़ पाया है. तय था कि उदघाटन के एक माह के अंदर सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी.

रेडमा फीडर को हटिया ग्रिड से जोड़ दिया जायेगा. लेकिन उदघाटन हुए छह माह होने को है, पर आज तक ऐसा नहीं हो सका. इस वजह से शहर का आधे हिस्से को आज भी हटिया ग्रिड से बिजली नहीं मिल पा रही है, वहां आज भी सोननगर और रिहंद से प्राप्त होने वाली बिजली से आपूर्ति की जा रही है. यह काम कब तक पूरा होगा, इसे लेकर भी संशय है. गौरतलब है कि झारखंड निर्माण के 13 वर्ष के बाद पलामू हटिया ग्रिड से जुड़ा. यद्यपि अभी भी पलामू प्रमंडल का गढ़वा जिला भी वंचित है.