पैसे के अभाव में कैंसर पीड़ित शारदा की मौत

बेतला : बेतला पंचायत के कुटमु गांव की स्वर्गीय सरभू प्रसाद की पत्नी शारदा कुंवर की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. वह कैंसर से पीड़ित थी. उसके पति की भी मौत करीब 10 साल पहले हो गयी थी. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर वह अपने तीन बच्चों की परवरिश कर रही थी. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 5:01 AM

बेतला : बेतला पंचायत के कुटमु गांव की स्वर्गीय सरभू प्रसाद की पत्नी शारदा कुंवर की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. वह कैंसर से पीड़ित थी. उसके पति की भी मौत करीब 10 साल पहले हो गयी थी. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर वह अपने तीन बच्चों की परवरिश कर रही थी. उसके ससुर रामनाथ साव ने बताया कि उसे इलाज के लिए किसी तरह पैसे की जुगाड़ कर वाराणसी ले जाया गया था. लेकिन पैसा कम होने के बाद उसे घर लाया गया.

बाद में उसने पूरे मामले की जानकारी जिला के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को दी थी. उसने बताया कि जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया था.लेकिन किसी तरह की मदद नहीं दी गयी. उसके बच्चेदानी में कैंसर हो गया था.

शारदा कुंवर के मौत हो जाने के बाद उसके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. रामनाथ साव ने बताया कि यदि प्रशासन के द्वारा आर्थिक मदद की जाती है तो शारदा के बच्चों के लालन पालन करने में सुविधा होगी.