दुर्घटनाग्रस्तों की मदद करने वाले 10 लोगों को मिला प्रोत्साहन
जिला परिवहन विभाग ने प्रत्येक को दिया दो-दो हजार रुपये का इनाम
जिला परिवहन विभाग ने प्रत्येक को दिया दो-दो हजार रुपये का इनाम मेदिनीनगर. जिले के परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले 10 लोगों को सम्मानित करते हुए दो-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है. यह राशि दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले सहयोगियों को दी गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ऐसे लोगों को सम्मानित करने की योजना चलायी जा रही है, जो सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता. समय पर अस्पताल पहुंचाने से कई लोगों की जान बच जाती है, इसलिए सरकार ने उन्हें प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. डीटीओ ने बताया कि जिले के सभी 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी परिवहन विभाग की ओर से 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है. दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम, पता, बैंक खाता, आइएफएससी कोड और आधार नंबर लेकर विभाग ऑनलाइन आवेदन तैयार करता है. सत्यापन के बाद संबंधित व्यक्ति को चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाता है. जिन लोगों को यह राशि दी गयी है, उनमें हरीश कुमार, विश्वजीत कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सरवन कुमार, बम कुमार यादव, शंकर कुमार, रंजन जयप्रकाश प्रसाद, विश्वनाथ यादव, सुनित कुमार श्रीवास्तव और पीयूष सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
