10 दिन से नहीं हुआ कचरे का उठाव, लोग परेशान

नगर निगम प्रशासन की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गयी है.

By VIKASH NATH | October 23, 2025 4:43 PM

फोटो 24 डालपीएच 6 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गयी है. दुर्गा पूजा महोत्सव में भी अच्छी तरह से सफाई नहीं की गयी. दीवाली में स्वच्छता का विशेष महत्व है. लेकिन निगम प्रशासन ने शहर के कई जगहों पर दीवाली में भी कूड़े कचरे की सफाई नहीं कर पायी. शहर के व्यस्तम मार्ग पुलिस लाइन रोड स्थित डॉ एमपी सिंह के आवास के समीप पिछले 10 दिनों से कचरा का ढेर लगा हुआ है. लोगों की मानें, तो निगम प्रशासन ने इसका उठाव नहीं किया. इसके अलावा राजनगर मोड़ के समीप सिंह सिमेंट एजेंसी के सामने सड़क किनारे कचरा का ढेर लगा हुआ है. बीएन कालेज रोड हमीदगंज में दिवाली के दिन भी कचरा का ढेर लगा रहा. आसपास के लोगों ने निगम प्रशासन से इसकी शिकायत की. फिर भी उसे नहीं हटाया गया. छठ पूजा महोत्सव में भी निगम प्रशासन सफाई के प्रति गंभीर नहीं है. सुदना अघोर आश्रम रोड, बीसफुटा पुल के समीप कोयल नगर छठ घाट के अलावा अन्य जगहों पर कूड़े कचरे का ढेर लगा है. गुरुवार तक सफाई नहीं होने से लोग चिंतित है. आसपास के लोगों ने पलामू डीसी समीरा एस से इस मामले में पहल करने की मांग की है, ताकि छठ पूजा के नहाय खाय अनुष्ठान से पूर्व सभी जगहों की सफाई हो और कचरे का उठाव किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है