क्रशर प्लांट में चोरी के आरोप में युवक धराया

पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशीला में क्रशर प्लांट में चोरी करते एक युवक को मजदूरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

By SANU KUMAR DUTTA | November 15, 2025 5:52 PM

पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशीला में क्रशर प्लांट में चोरी करते एक युवक को मजदूरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस ने आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि काशीला स्थित स्टोन माइंस एंटरप्राइजेज में एक युवक को वहां काम कर रहे मजदूरों ने चोरी करते पड़क लिया. युवक से पूछताछ की गई है. युवक की पहचान फरक्का के हाशिम शेख के रूप में हुई है. क्रशर प्लांट के मैनेजर सविनय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है