विद्यालयों में योग प्रशिक्षण से छात्र बने स्वस्थ और एकाग्र

पाकुड़ जिले के 20 विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों ने छात्रों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। फतेहपुर और पथरघटा सहित विभिन्न स्कूलों में बच्चों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया गया और इसके शारीरिक, मानसिक संतुलन एवं एकाग्रता बढ़ाने वाले लाभ समझाए गए। आयुष विभाग की विशेष कार्य योजना के तहत स्कूलों में योग और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को नियमित योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By SANU KUMAR DUTTA | October 13, 2025 5:37 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों ने छात्रों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. फतेहपुर और पथरघटा सहित 20 विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों ने बच्चों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करते हुए इसके शारीरिक, एकाग्रता और मानसिक संतुलन संबंधी लाभों के बारे में बताया. आयुष विभाग के अनुसार, योग और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य योजना के तहत स्कूली बच्चों को नियमित योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है