कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष का किया स्वागत
पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार का स्वागत किया.
पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार का स्वागत किया. समारोह में जिलेभर से पहुंचे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया. श्रीकुमार सरकार इससे पहले भी पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें एक बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अपने संबोधन में श्रीकुमार सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष कमलेश केशव महतो का आभार व्यक्त किया. कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ दूसरी बार यह दायित्व सौंपा है, वह उसके अनुरूप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे. कार्यकर्ताओं के भावनाओं का सम्मान करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
