ग्रामीणों ने पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क घंटों किया जाम

महेशपुर. महेशपुर. अमड़ापाड़ा कोल माइंस मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में हैं.

By SANU KUMAR DUTTA | October 9, 2025 7:13 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. अमड़ापाड़ा कोल माइंस मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में हैं. गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों और राहगीरों ने शहरग्राम चौक पर पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कोल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि राहगीर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं. गुरुवार को ही हिरणपुर निवासी सुदामा पंडित, शहरग्राम की एक स्कूली बच्ची कीचड़मय गड्ढे में फंसकर गिर पड़े, जिससे वे घायल हो गए. उनकी बाइक और साइकिल में लदा सामान पूरी तरह कीचड़ में सना था. अमड़ापाड़ा से पाकुड़ तक कोल माइंस सड़क ओवरलोड हाइवा वाहनों के परिचालन से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जाम की सूचना पर पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से वार्ता कर दो दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत, कीचड़ की सफाई करने और नियमित पानी छिड़काव व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने लगभग छह घंटे बाद सड़क जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है