अज्ञातों ने निजी स्कूल वाहन के चालक के साथ की मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के तलवाडंगा-मालपहाड़ी रोड पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने एक निजी स्कूल वाहन चालक की पिटाई कर दी। घटना उस वक्त हुई जब डीएवी पब्लिक स्कूल की बस, जो पेट्रोल पंप की ओर से राज हाईस्कूल की तरफ जा रही थी, सड़क पर खड़ी बाइक की वजह से नहीं निकल पा रही थी। बाइक हटाने की बात कहासुनी में बदल गई और युवकों ने वाहन चालक से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद युवक मौके से भाग गए। घायल चालक को नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी बबलू कुमार ने मामले की जांच कर संबंधित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

By SANU KUMAR DUTTA | November 25, 2025 6:31 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के तलवाडंगा-मालपहाड़ी रोड पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने एक निजी स्कूल वाहन चालक की पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन डीएवी पब्लिक स्कूल का था. बस रिलायंस पेट्रोल पंप की ओर से राज हाइस्कूल की तरफ आ रही थी. इस दौरान सड़क पर कुछ बाइक खड़ी होने की वजह से बस को पार होने में परेशानी हो रही थी. बाइक हटाने का अनुरोध करने पर वहां मौजूद युवकों और बस चालक के बीच कहासुनी हो गयी. इसी दौरान युवकों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद युवक वहां से भाग गये. जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि वाहन चालक के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिली है और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है