डीपीएस स्कूल के साइबर सुरक्षा कार्यक्रम की यूनेस्को ने की प्रशंसा

यूनेस्को की राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता जाधव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में साइबर सुरक्षा और हिंसा के खिलाफ जागरूकता संगोष्ठी की सराहना की। उन्होंने कहा यह बच्चों को डिजिटल सुरक्षित रहने में मददगार कदम है। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों की समझ और सजगता चित्रों के माध्यम से स्पष्ट हुई। निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने यूनेस्को के समर्थन के प्रति आभार जताया और बताया कि स्कूल साइबर अपराधों से बचाव हेतु बच्चों को तैयार कर रहा है। प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ साइबर सुरक्षा की जानकारी देना आवश्यक है ताकि विद्यार्थी स्वयं और समाज जागरूक हो। इस कार्यक्रम ने डिजिटल खतरों के प्रति बच्चों को सजग और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए प्रेरित किया।

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2025 5:06 PM

संवाददाता, पाकुड़. अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को के नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता जाधव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में आयोजित साइबर सुरक्षा और हिंसा के खिलाफ जागरूकता संगोष्ठी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत चित्रों में उनकी समझ और सजगता स्पष्ट रूप से दिखाई दी. डॉ जाधव ने विद्यालय की इस पहल को टेक-हिंसा और धमकाने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस को सफल बनाने में सहायक बताया. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने यूनेस्को की सराहना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें. उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए तैयार कर रहा है. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल स्वयं जागरूक हों, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करें. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है. इस कार्यक्रम ने बच्चों को डिजिटल खतरों के प्रति सजग किया और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की दिशा में प्रेरित किया. शिक्षक और विद्यार्थियों की सहभागिता इस पहल को सफल बनाने में अहम रही. यह प्रयास एक सुरक्षित और जागरूक समाज की नींव रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है