पुलिस टीम पर हमले मामले में दो महिला गिरफ्तार

हिरणपुर. अंगूठियां गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

By SANU KUMAR DUTTA | October 21, 2025 5:19 PM

हिरणपुर. अंगूठियां गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिलाओं पर आरोप है कि 19 अक्तूबर को हिरणपुर के अंगूठिया गांव में पुलिस पर हुए हमले में वे दोनों शामिल थीं. पुलिस ने जगनी देवी व फूलो देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले इसी मामले में दोनों महिलाओं के पति करमु राय एवं सियो राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि घटना के दौरान आरोपियों ने हिरणपुर थाने के एएसआइ गोविंद साहा को पेड़ से बांधकर पीटा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसआई दिलीप कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था. घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है