जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आठ लोग घायल
लिट्टीपाड़ा. फुलपहाड़ी गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के फुलपहाड़ी गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अब्दुल कादिर अंसारी ने बताया कि उनका पड़ोसी उमर काजी मियां उनके घर के पिलर के पास गड्ढा खोदकर घर का सारा पानी बहा रहा था, जब उनकी पत्नी जहानारा बीबी ने इसका विरोध किया तो उमर काजी मियां ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. इस दौरान विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गयी, जिसमें अब्दुल कादिर अंसारी (43), उनकी पत्नी जहानारा बीबी (35) और बेटा सफी अहमद अंसारी (14) घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के उमर काजी अंसारी ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद के कारण उनके परिवार पर साजिशन हमला किया गया. इस घटना में उनके परिवार के इशाक अंसारी (65), उषना बीबी, नईमुद्दीन अंसारी और नाजमा बीबी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज किया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं. फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
