आपस में टकरायी दो बाइक, दोनों सवार घायल
लिट्टीपाड़ा, लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर मांझी विजय मरांडी स्टेडियम के समीप शुक्रवार को हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
लिट्टीपाड़ा, लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर मांझी विजय मरांडी स्टेडियम के समीप शुक्रवार को हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आजाद (52) साहिबगंज निवासी एक बच्ची को लिट्टीपाड़ा हाइस्कूल में परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान स्टेडियम के समीप पातरापाड़ा निवासी बाबूजी हेंब्रम (34) ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. दोनों बाइक चालक को गंभीर चोट लगी है. वहीं बाइक में सवार बच्ची को आंशिक रूप से चोट पहुंची है. मौके पर समाजसेवी गणेश साहा, नागेंद्र मंडल और मिलन मंडल ने घायलों को तत्काल लिट्टीपाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ आनंद ने प्राथमिक उपचार के बाद बाबूजी हेंब्रम की गंभीर स्थिति देखते हुए पाकुड़ रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
