मवेशी चरा रहे लोगों ने ट्रक चालक को पीटा, घायल
हिरणपुर. तुरसाडीह गांव में बुधवार को एक ट्रक चालक के साथ मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की.
हिरणपुर. थाना क्षेत्र के तुरसाडीह गांव में बुधवार को एक ट्रक चालक के साथ मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. इसमें चालक का एक पैर टूट गया. घायल चालक की पहचान पवन कुमार, निवासी जानकी नगर, पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है. घायल चालक ने बताया कि वह ट्रक (जेएच16एच/3375) में पत्थर चिप्स लादकर शीतपहाड़ी से बिहार जा रहा था. तुरसाडीह के पास सड़क पर मवेशी चरा रहे लोगों को रास्ता हटाने की बात कहने पर उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एएसआइ किशोर टुडू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. घायल चालक का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में डॉ मनोज कुमार ने किया. उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
