आदिवासी समाज ने दसाई नृत्य कर मोहा मन
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी समुदाय के लोगों ने टोलियों में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व मनाया.
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी समुदाय के लोगों ने टोलियों में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व मनाया. गांवों में पौराणिक प्रथा के अनुसार पारंपरिक वेष-भूषा व वाद्य यंत्र पर दसाई नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया. धोती-साड़ी-लुंगी, पंछी व माथे में पगड़ी पहनकर व वाद्य यंत्रों को बजाकर घूम-घूमकर भिक्षाटन कर रहे हैं. आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि नवरात्रि में कलश स्थापना के दिन से दशहरा तक हम ऐसे कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चलाते हैं. इस दौरान लोगों से मिलने वाला पैसा, अनाज, सब्जी आदि को इकट्ठा कर दशहरा के बाद गांव में पारंपरिक पूजा-पाठ करते हैं और प्रसाद बनाकर लोगों के बीच वितरित करते हैं. ऐसा इसलिए करते हैं ताकि गांव में सुख-शान्ति, समृद्धि, खुशहाली आये, लोग निरोग रहें. दूषित आत्मा व हवा गांव की सीमा में प्रवेश न करें, प्राकृतिक आपदा व महामारी से लोग बचे रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
