झामुमो नेत्री की पहल पर लगा ट्रांसफॉर्मर
महेशपुर के छक्कुधारा पंचायत के प्रतापपुर-मोची टोला में महीनों से बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण बिजली नहीं थी। इस समस्या को देखकर झामुमो केंद्रीय समिति मेंबर उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने पहल की और बिजली विभाग को नया ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया। विभाग की टीम ने नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। इससे गांव में फिर से रोशनी लौट आई और ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
महेशपुर. महेशपुर प्रखंड के छक्कुधारा पंचायत के अंतर्गत प्रतापपुर-मोची टोला में लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या का समाधान हो गया है. कई महीनों तक गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ था. ग्रामीणों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने पहल की और बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया. उनके प्रयासों से सोमवार को विभाग की टीम ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी. जब गांव में रोशनी लौट आई, तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे. वहीं, ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
