पोषण ट्रैकर एप के उपयोग का दिया गया प्रशिक्षण
पाकुड़ नगर. जिले में पोषण ट्रैकर एप के प्रभावी उपयोग, आंगनबाड़ी लाभुकों का ई-केवाईसी और एफआरएस एंट्री शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. जिले में पोषण ट्रैकर एप के प्रभावी उपयोग, आंगनबाड़ी लाभुकों का ई-केवाईसी और एफआरएस एंट्री शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. शुभारंभ उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने किया. उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर एप केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से आंगनबाड़ी लाभुकों के आंकड़े डिजिटली रूप से संधारित किए जा रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक लाभुक का ई-केवाईसी और एफआरएस एंट्री निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी रूप से पहुंच सके. मास्टर ट्रेनर ने जिले की सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और पीएमयू टीम के सदस्यों को पोषण ट्रैकर एप के संचालन, डेटा एंट्री, सत्यापन और रिपोर्ट जनरेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
