सेविका शब्द स्वयं में सेवा का प्रतीक: डीसी

पाकुड़ में पोषण माह 2025 के समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अपर सचिव नीतीश्वर कुमार मुख्य अतिथि थे। डीसी ने जेएसएलपीएस दीदियों के लिए बर्तन वितरण को महिला सशक्तीकरण का महत्वपूर्ण कदम बताया और जिले की प्रगति व सेविकाओं के योगदान की सराहना की। जिला प्रशासन की टीम भावना और स्वास्थ्य-शिक्षा सुधारों पर भी चर्चा हुई, हालांकि डॉक्टरों की कमी चुनौती बनी। कार्यक्रम में लाभुकों को परिसंपत्तियां वितरित की गईं और उत्कृष्ट सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र, सीएचओ को लैपटॉप एवं प्रिंटर सहित सम्मान दिया गया। रंगोली, कविता, गीत, पोषण चर्चा और पोषण ट्रैकर ऐप में उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी पुरस्कृत किया गया।

By SANU KUMAR DUTTA | October 15, 2025 6:00 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. पोषण माह 2025 के समापन पर रविन्द्र भवन में कार्यक्रम हुआ. इसमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नीतीश्वर कुमार मुख्य अतिथि थे. डीसी ने जेएसएलपीएस दीदियों के लिए बर्तन वितरण की शुरुआत को महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने सेविकाओं के सेवा भाव को सराहा और पाकुड़ जिले की प्रगति पर प्रकाश डाला. प्रोजेक्ट बदलाव, जागृति, बचपन और परख को जिले की पहचान बताया. अपर सचिव ने पाकुड़ जिला प्रशासन की टीम भावना की प्रशंसा की. उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार की बात कही, पर डॉक्टरों की कमी को चुनौती बताया. उन्होंने पाकुड़ जिले की प्रगति पर विश्वास जताया.

किया गया परिसंपत्ति का वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

कार्यक्रम में लाभुकों को परिसंपत्तियां वितरित की गईं और उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया गया. ई-संजीवनी पोर्टल ऐप पर सर्वाधिक मरीजों का इलाज करने वाले सीएचओ को लैपटॉप एवं प्रिंटर दिए गए. पोषण माह 2025 में रंगोली, कविता, गीत, पोषण चर्चा एवं पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. जियासोवा दीपावली मेला में रूट्स ऑफ पाकुड़ और आकांक्षा हाट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है