एलडीएम ने वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा की

महेशपुर. बीडीओ के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एलडीएम पाकुड़ अमित कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | December 9, 2025 6:13 PM

महेशपुर. बीडीओ के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एलडीएम पाकुड़ अमित कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों को एलडीएम ने वार्षिक ऋण योजना 2025-26 की प्राप्ति, किसानों को केसीसी ऋण से संतृप्त करने के लक्ष्य एवं प्राप्ति, नीति आयोग द्वारा संचालित पीएमएसबीवाइ, पीएमजेजेबीवाइ एवं एपीवाइ की प्रगति का समीक्षा, एनआरएलएम अंतर्गत समूह के वित्त पोषण में प्रगति की स्थिति एवं आर एसइटीआइ की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, एटीएम अभिजीत शील, एसबीआई के बासुकी तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है