शिक्षकों ने डीएवी के संस्थापक को किया याद

पाकुड़ नगर. डीएवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की 102 वीं जयंती मनायी गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | November 15, 2025 5:56 PM

पाकुड़ नगर. डीएवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की 102 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हें याद किया. डीएवीपी प्रांंगण में शिक्षकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि महात्मा नारायण दस ग्रोवर विद्यालय के संस्थापक रहे. उन्होंने इस क्षेत्र में सैकड़ों स्कूलों की आधारशिला रखी, जिससे लाखों बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है