नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों पर करें कार्रवाई : डीसी

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | October 31, 2025 5:52 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी निधि द्विवेदी मौजूद थीं. बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, नशीले पदार्थों की अवैध खेती, तस्करी और बिक्री पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ प्रशासनिक सतर्कता और सख्ती दोनों आवश्यक है. उन्होंने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कृषि मित्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाय, ताकि अफीम की अवैध खेती न हो. डीसी ने रेलवे सुरक्षा बलों को रेलवे मार्गों पर जांच अभियान चलाने और डीटीओ को बसों व अन्य वाहनों में रैंडम जांच करने के निर्देश दिये. कहा कि नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए समन्वय आवश्यक है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री से सख्ती से परहेज करने की चेतावनी दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है