कला-विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

पाकुड़ नगर. एलिट पब्लिक स्कूल में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 29, 2025 5:48 PM

पाकुड़ नगर. एलिट पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अकादमिक, खेल-कूद और कला-विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक मौजूद रहे. समारोह में अकादमिक, खेल और कला-विज्ञान में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वर्गाकार अकादमिक टोपी, पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये. अभिभावकों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की. विद्यालय के पठन-पाठन की सराहना की. निदेशक अरविंद शाह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य हैं. प्राचार्य अभिजीत रॉय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है