छात्रों ने केकेएम बीएड कॉलेज के प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला

पाकुड़. छात्रों ने मंगलवार को केकेएम बीएड कॉलेज के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 23, 2025 6:07 PM

बीएड के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी के कारण विद्यार्थियों में फूटा गुस्सा प्रतिनिधि, पाकुड़. बीएड सेमेस्टर-4 के पासआउट छात्रों ने मंगलवार को केकेएम बीएड कॉलेज के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया. छात्रों का कहना था कि बीएड के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी के कारण कॉलेज में तालाबंदी की गयी, जिससे पासआउट छात्राओं को उनके शैक्षणिक कागजात प्राप्त करने में समस्याएं आ रही थी. बताया कि बिहार में एस-टेट फॉर्म 27 सितंबर तक भरे जाने हैं. कॉलेज बंद होने के कारण शैक्षणिक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण छात्र-छात्राएं फॉर्म को समय पर भर नहीं पा रहे हैं. परेशान छात्रों ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर अपनी मांग उठाई. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस और सीओ अरविंद कुमार बेदिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही कॉलेज प्राचार्य से संपर्क कर आवश्यक कागजात छात्रों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की. छात्रों ने बातचीत के बाद सहमति जताई और प्रशासनिक भवन से ताला हटा लिया. अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं को उनके आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं कागजात जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने सभी से संयम बनाए रखने और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है