30 विद्यालयों में छात्रों को मिला योग प्रशिक्षण

पाकुड़ के आयुष विभाग ने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलादही, सीरिसतला और अन्य 30 स्कूलों में योग प्रशिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीक सिखाई। प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास के नियमित फायदे समझाए और इसे दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। आयुष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में क्रमबद्ध रूप से चल रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

By SANU KUMAR DUTTA | October 8, 2025 5:52 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग एक विशेष कार्य योजना के तहत स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे रहा है. बुधवार को, जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलादही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरिसतला और अन्य 30 विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने बच्चों को नियमित योगाभ्यास के फायदे बताए और उन्हें दैनिक जीवन में योग को अपनाने की सलाह दी. आयुष विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में क्रमबद्ध रूप से चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है