स्टेट टीम ने जेएसएफसी गोदाम में की खाद्यान्न भंडारण की जांच

महेशपुर. स्टेट टीम ने महेशपुर प्रखंड परिसर स्थित जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 6, 2025 6:13 PM

महेशपुर. स्टेट टीम ने महेशपुर प्रखंड परिसर स्थित जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. टीम में झारखंड खाद्य आपूर्ति के निदेशक दिलीप तिर्की सहित जिले के अधिकारी शामिल थे. निदेशक श्री तिर्की ने जेएसएफसी गोदाम के एमओ फकरे आजम व गोदाम प्रबंधक (एजीएम) राजेश साहा से गोदाम में खाद्यान्न के भंडारण, गोदाम की मरम्मत, रखरखाव, पंजी संधारण, पैकेजिंग, चावल की गुणवत्ता, खाद्यान्न लाने एवं भेजे जाने के विवरण पंजी की जांच की. गोदाम की भौतिक स्थिति व साफ सफाई आदि की स्थितियों से भी अवगत हुए. मौके पर बीडीओ डॉ सिद्धार्थ शंकर यादव, हिरणपुर एमओ संतोष कुमार, राजेश भगत, मुन्ना कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है