तंबाकू नियंत्रण के लिए युवाओं में फैलायें जागरुकता : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.

By SANU KUMAR DUTTA | November 1, 2025 6:53 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में कालाजार, यक्ष्मा व तंबाकू नियंत्रण, कुष्ठ निवारण तथा मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि जिले में वर्तमान में 84 पीकेडीएल मरीजों का उपचार जारी है. निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीजों से प्रतिदिन संपर्क कर दवा का सेवन सुनिश्चित करें. उन्होंने जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम सात नवंबर को पाकुड़ जिले दौरे पर आएगी. इसलिए सभी तैयारियां पूरी रखें. तंबाकू नियंत्रण को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में दुकानों में छापेमारी अभियान चलायें. तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर जागरुकता कार्यक्रम युवाओं व बच्चों के बीच चलायें. टीबी नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कम से कम 51 टीबी मरीजों को गोद लें, साथ ही उपाधीक्षक कार्यालय और सिविल सर्जन कार्यालय भी 51-51 मरीजों को गोद लें. कुष्ठ निवारण को लेकर 10 से 25 नवंबर तक एलसीडीसी अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने रिंची ट्रस्ट अस्पताल, लिट्टीपाड़ा में संस्थागत प्रसव प्रारंभ करने का निर्देश दिया. जिला आरसीएच पदाधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है