एसआइटी ने तीन अपराधियों को दबोचा, चोरी की 12 बाइकें जब्त

पाकुड़ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी पर बड़ा.success पाया है। एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद कर तीन आरोपियों रमजान अंसारी, अब्दुल सुभान अंसारी और लतीफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। रमजान पर झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। चोरी की घटनाओं की जांच के लिए नगर, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा थाना की संयुक्त टीम ने लगातार छापेमारी की। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की हुई होंडा शाइन समेत अन्य बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस अब बाकी मोटरसाइकिलों के सत्यापन में लगी है।

By SANU KUMAR DUTTA | November 25, 2025 5:34 PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस. पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता, एसपी निधि द्विवेदी ने दी जानकारी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पाकुड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी निधि द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विशेष जांच टीम की कार्रवाई में चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी हैं और तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सात नवंबर को अज्ञात अपराधियों द्वारा होंडा शाइन (जेएच 04टी/6515) की चोरी की घटना सामने आयी थी. शिकायत मिलने के बाद पाकुड़ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया और जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की जांच के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने तकनीकी साक्ष्यों, गुप्त सूचना और लगातार छापेमारी के आधार पर तीन आरोपियों नगर थाना क्षेत्र के आसनदीपा निवासी रमजान अंसारी, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जामुगड़िया निवासी अब्दुल सुभान अंसारी और लतीफ अंसारी को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी की गई होंडा शाइन समेत कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. शेष मोटरसाइकिलों का सत्यापन जारी है. पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिलों की सूची भी सार्वजनिक की है. रमजान के खिलाफ झारखंड और बंगाल में भी मामले दर्ज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमजान अंसारी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. यह मामले पाकुड़ जिले के महेशपुर और नगर थाना के अलावा पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाने में भी दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती की तैयारी और रिसीवर एक्ट के मामले शामिल हैं. वहीं लतीफ अंसारी पर भी पूर्व में चोरी से संबंधित मामला नगर थाना में दर्ज है. एसआइटी में तीन थानों की पुलिस रही शामिल एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में पाकुड़ नगर, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा थाना की संयुक्त टीम शामिल रही. टीम में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा एसआइ अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, जेना बालमुचु, एसआइ मो. शाहिद, सोनालाल पहाड़िया, अवेध कुमार, संतोष मरांडी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है