सिंधी समाज ने धूमधाम से मनायी भगवान झूलेलाल की जयंती
पाकुड़ नगर. सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.
पाकुड़ नगर. सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस शुभ अवसर पर समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. समारोह की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी की भव्य झांकी के साथ हुई, जिसमें सिंधी समाज के लोगों ने श्रद्धा भाव से सिंधी पाड़ा का भ्रमण किया. संध्या काल में प्रसाद का वितरण हुआ, जबकि रात्रि में भंडारे का आयोजन किया गया. समाज के अध्यक्ष उदय लखमानी ने इस अवसर पर कहा कि चैत्र शुक्ल द्वितीया से सिंधी नववर्ष की शुरुआत होती है और इसी दिन भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. कहा कि सिंधी भाषा में चैत्र को चेट और चंद्रमा को चण्ड कहा जाता है, इसीलिए इस पर्व को चेट्टी चण्ड के नाम से भी जाना जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन भी मुस्तैद रहा. नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में सक्रिय दिखे. समारोह में आनंद मध्यान, पप्पू गंगवानी, सतीश लखमानी, संजय लखमानी, गुल गंगवानी, विनोद तिर्थानी, अर्जन दास, सन्नी तिर्थानी, कैलाश मध्यान, मनीष मध्यान, गौरव विरानी, जितेंद्र लखमानी, मुरली मध्यान, संजू लालवानी, सुरेश वीरानी, गोल्डी मध्यान, श्रवण माखीजा, कांता लखमानी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
