एसआइ नवीन कुमार बने सिमलोंग ओपी थाना प्रभारी

सिमलोंग ओपी थाना में गुरुवार को एसआइ नवीन कुमार ने 13वें थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:20 PM

लिट्टीपाड़ा. सिमलोंग ओपी थाना में गुरुवार को एसआइ नवीन कुमार ने 13वें थाना प्रभारी के रूप में योगदान लिया. नये थाना प्रभारी का स्वागत निवर्तमान थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बुके देकर किया. नवीन कुमार 2018 बैच के दारोगा हैं, इससे पूर्व वह हिरणपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने जिस उम्मीद से मुझे थाना प्रभारी बना कर भेजा है उसमें मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कहा कि थाना क्षेत्र में हर हाल में अवैध कार्य चलने नहीं दिया जायेगा. लोग नि:संकोच थाने में आकर हम से मिलें. हर संभव मदद किया जायेगा. बता दें कि निवर्तमान थाना प्रभारी विनोद कुमार का स्थानांतरण आमड़ापाड़ा थाना हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है