आरएसएस शताब्दी वर्ष पर किया पथ संचलन व शस्त्र पूजन

पाकुड़ नगर. स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन और शस्त्र पूजन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 3, 2025 5:19 PM

पाकुड़ नगर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष पर जिले में 720 गांवों में संपर्क अभियान चलायेगा. संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी से प्रारंभ हो गया. जिला कार्यवाह रामचंद्र दास ने बताया कि शताब्दी वर्ष की शुरुआत पर जिले के पांच स्थानों, जिनमें पाकुड़ नगर भी शामिल है, स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन और शस्त्र पूजन किया. संघ ने जिले के सभी छह खंडों के 28 मंडल केंद्रों पर शस्त्र पूजन संपन्न किया, जिसमें 128 पंचायतों का प्रतिनिधित्व रहा. पाकुड़ नगर की नौ बस्तियों और 50 मोहल्लों में भी यह आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि आगामी विजयादशमी 2026 तक जिले के स्वयंसेवक 1,257 गांवों में से 720 गांवों में घर-घर जाकर संघ के 100 वर्षों के उपलब्धियों, लक्ष्य और जागरण को साझा करेंगे. इसका उद्देश्य समाज में एकता और राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करना है. बताया कि इस अभियान के दौरान संघ पांच प्रमुख संकल्पों को गांव-गांव में पहुंचाएगा, जिनमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी भाव जागरण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है